विज्ञापन

फिलिस्तीन और इजरायल को यथाशीघ्र ही युद्ध विराम करना चाहिएः वांग यी

13 अक्तूबर को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में यात्रा पर आये यूरोपीय संघ के कूटनीति व सुरक्षा नीति पर उच्च प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल के साथ वार्ता की ।वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में वांग यी ने फिलिस्तीन और इजरायल से यथाशीघ्र ही युद्ध विराम करने की अपील की । उन्होंने बताया.

- विज्ञापन -

13 अक्तूबर को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में यात्रा पर आये यूरोपीय संघ के कूटनीति व सुरक्षा नीति पर उच्च प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल के साथ वार्ता की ।वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में वांग यी ने फिलिस्तीन और इजरायल से यथाशीघ्र ही युद्ध विराम करने की अपील की ।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में फिलिस्तीन की स्थिति नाजुक है ।चीन के विचार में पहला युद्ध विराम यथाशीघ्र ही लागू करना चाहिए ताकि युद्ध का विस्तार न हो और स्थिति और न बिगड़े ।दूसरा ,अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन किया जाए और गंभीर मानवीय संकट से बचे ।तीसरा ,संबंधित पक्ष संयम रखकर न्यायपूर्ण रूख अपनाकर संघर्ष को डाउनग्रेड करें । चौथा यूएन को फिलिस्तीन सवाल के समाधान में अपनी भूमिका निभानी चाहिए ।

उस दिन वांग यी ने पोरेल के साथ 12वें दौर की चीन यूरोपीय संघ उच्च स्तरीय रणनीतिक वार्ता की ।वांग यी ने बल दिया कि चीन यूरोपीय संघ को विश्व में एक महत्वपूर्ण व स्वतंत्र ध्रुव के रूप में देखता है । बोरेल ने कहा कि यूरोपीय संघ रचनात्मक व स्थिर यूरोपीय संघ-चीन संबंधों के विकास में जुटा हुआ है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Latest News