इस्लामाबादः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि पहले यूसुफ रजा गिलानी को अदालत की अवमानना के लिए अयोग्य घोषित किया गया था और अब निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी यही हश्र होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई नेता चौधरी परवेज इलाही के साथ बैठक में खान ने कहा कि मुख्यमंत्रियों की ओर से पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। पीटीआई प्रमुख ने कहा कि सरकार कोर्ट के फैसले की अवहेलना कर गलत परंपरा बना रही है।
इलाही ने कहा, कि ‘चुनाव रोकने के लिए हर असंवैधानिक हथकंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है। अक्षम शासकों को इसका जवाब देना होगा।’’ बैठक में पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालात और चुनावों पर विस्तार से चर्चा की गई। इलाही ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक चुनाव आयोग को हर हाल में पैसा आवंटित होना चाहिए ताकि चुनाव कराया जा सके।
उन्होंने कहा, कि ‘शहबाज शरीफ अदालत की अवमानना के दोषी हैं और अब फैसले का इंतजार है। सभी को लोकतंत्र की स्थिरता और सुरक्षा के लिए संविधान और कानून का पालन करना होगा।’’ इलाही ने कहा कि मुफ्त आटा की आपूर्ति देश के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला है। ‘‘कार्यवाहक पंजाब सरकार के कार्यकाल में आटा, चीनी और खाद की तस्करी बढ़ी है और अनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जन कल्याणकारी परियोजनाओं को स्थगित करने का कारण बन रहे हैं।’’