Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

China और अंगोला के राष्ट्रपतियों ने एक-दूसरे को दी बधाई

12 जनवरी को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंसाल्वेस लौरेंको ने चीन और अंगोला के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा। शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना से अब तक के 40 वर्षों में चीन और अंगोला हमेशा ईमानदार और मैत्रीपूर्ण रहे हैं, एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से संबंधित मुद्दों पर एक दूसरे को समझते हैं और समर्थन करते हैं। वर्तमान में द्विपक्षीय संबंध के बेहतर स्थिति बनी रही है, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं, जिससे दोनों देशों की जनता को लाभ मिला। मैं द्विपक्षीय संबंध के विकास पर बड़ा ध्यान देता हूं, राष्ट्रपति लौरेंको के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर आपसी राजनीतिक विश्वास को गहराना, आपसी लाभ वाले सहयोग को घनिष्ठ करना, लोगों के बीच दोस्ती बढ़ाना चाहता हूं, ताकि चीन-अंगोला रणनीतिक साझेदार संबंध के जोरदार विकास में एक नया अध्याय लिखा जा सके।

लौरेंको ने कहा कि चीन और अंगोला के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना से अब तक द्विपक्षीय संबंधों के विकास का लगातार विकास हो रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं, जो संतोषजनक हैं। दोनों देश कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सहमत हैं। अंगोला चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों को मजबूत करना, समान जीत वाला भविष्य बनाना, आम प्रगति, समृद्धि और विकास हासिल करना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता को और बड़ा लाभ मिल सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version