Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन में नवीन ऊर्जा वाहनों का उत्पादन बढ़ा

Production of New Energy

Production of New Energy

Production of New Energy : इस साल चीन में नवीन ऊर्जा वाहनों का उत्पादन एक करोड़ के वार्षिक उत्पादन और बिक्री मात्रा के आधार पर तेजी से बढ़ रहा है। नए साल में नवीन ऊर्जा वाहनों की कई कंपनियों ने उत्पादन और बिक्री का नया लक्ष्य निर्धारित किया। अधिकांश कंपनियों ने वृद्धि दर को 30 प्रतिशत के आसपास तय किया, जबकि कुछ ने दो गुना की वृद्धि हासिल करने का लक्ष्य बनाया।

इसके साथ, नवीन ऊर्जा वाहन की कंपनियों ने नई प्रौद्योगिकियों में निवेश भी बढ़ाया। नई पीढ़ी के बैटरी उत्पादों का अनुसंधान तेजी से हो रहा है। वाहनों के अनुसंधान, उत्पाद, बिक्री और सेवा आदि क्षेत्रों में एआई का प्रयोग व्यापक तौर पर होने लगा है।

न सिर्फ घरेलू बाजार में नए साल में चीन के नवीन ऊर्जा वाहनों का निर्यात भी बढ़ा। जनवरी का महीना अभी आधा भी नहीं बीता है, लेकिन शानतोंग प्रांत के येनथाई टर्मिनल से 10,000 से अधिक वाणिज्यिक वाहनों को विदेशों में भेजा गया है। वहीं, च्यांगसू प्रांत के नानथोंग शहर में दुनिया में सबसे बड़े और सबसे अधिक पर्यावरण अनुकूल कार रो-रो जहाज का प्रयोग अभी भी शुरू हुआ, जो 9,100 वाहनों को ले जाने में सक्षम है।

वाहनों का निर्यात करने के साथ चीनी कंपनियां विदेशों में कारखाने का निर्माण करने में भी व्यस्त हैं। चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ ने कहा कि वर्ष 2025 में सिलसिलेवार उदार नीतियों के चलते नवीन ऊर्जा वाहन व्यवसाय में नई उम्मीद जगी है। नवीन ऊर्जा वाहनों का उत्पादन और बिक्री लगातार बढ़ने की उम्मीद है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version