विज्ञापन

नेता जी के लाइव शो में रिपोर्टर ने एंकर को कर दिया प्रपोज़, इस चैनल का है मामला

 reporter proposed female news anchor : कहते हैं आम इंसान अपनी खुशियों का इजहार करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। बात अगर प्यार मोहब्बत की हो तो इंसान अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। वो चाहता है कि अपने प्यार का इजहार दुनिया के.

 reporter proposed female news anchor : कहते हैं आम इंसान अपनी खुशियों का इजहार करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। बात अगर प्यार मोहब्बत की हो तो इंसान अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। वो चाहता है कि अपने प्यार का इजहार दुनिया के सामने करे। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है। जहां, हाल ही में अमेरिकी न्यूज टीवी चैनल के लाइव टेलीकास्ट के दौरान एक महिला न्यूज एंकर को रिपोर्टर ने सब के सामने प्रपोज कर दिया। जिसके बाद इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अमेरिका से सामने आई इस खबर के मुताबिक NBC से सम्बद्ध WRCB-TV न्यूज़ चैनल पर लाइव टेलिकास्ट के दौरान एंकर कॉर्नेलिया निकोलसन जब रोज की तरह समाचार सुना रही थीं, तभी उनके साथी पत्रकार और रिपोर्टर रिले नेगल हाथ में फुलों का गुलदस्ता लेकर कैमरे के सामने आ गए। एंकर निकोलसन के आगे वो घुटनों पर बैठ गए और अंगूठी हाथ में लेकर उनसे अपने प्यार का इज़हार करने लगे और शादी के लिए प्रपोज़ करने लगे।

प्यार और शादी का इतना प्यारा प्रपोज़ल देखकर तो न्यूज देखने वाले भी रोमांचित हो गए। लेकिन ये समाचार यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि इस रिपोर्टर ने बकायदा समाचार के लहज़े में अपने दर्शकों को अपने और एंकर निकोलसन की मुलाकात से लेकर अब तक के सफर का समाचार भी सुनाया।

Latest News