Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बाहरी पर्यटन की बहाली से चीन और विश्व के विभिन्न देशों के आदान-प्रदान को मिलेगी मजबूती : China

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 15 फरवरी को हुई प्रेस वार्ता में विश्वास प्रकट किया कि सीमा पार पर्यटन की बहाली से चीन और विभिन्न देशों के आर्थिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूती मिलेगी और वैश्विक आर्थिक बहाली में अधिक विश्वास व ऊर्जा डाली जाएगी ।
रिपोर्ट के अनुसार पहले जत्थे की चीनी पर्यटन टीमों के आगमन के साथ कई देश पर्यटन संस्थापनों का सुधार तेजी से कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक चीनी पर्यटकों को आकर्षित किया जाए।

प्रवक्ता ने बताया कि यह खुशी की बात है कि बाहर जाने वाले चीनी पर्यटक कई देशों के पर्यटन की बहाली और आर्थिक विकास के लिए नयी जीवित शक्ति ला रहे हैं ।महामारी से पहले चीन लगातार कई साल तक विश्व में सबसे बड़ा सीमा पार बाजार था औऱ चीनी पर्यटक विश्व में पर्यटन उपभोग का सबसे बड़ा समुदाय थे। प्रवक्ता ने आशा भी व्यक्त की कि संबंधित देश चीनी पर्यटकों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेंगे ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version