रूस और उत्तर कोरिया के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए एक समझौता करेंगे : Putin

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूस और उत्तर कोरिया आर्थिक तथा सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

सियोल: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि रूस और उत्तर कोरिया आर्थिक तथा सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। रूसी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बुधवार को प्योंगयांग में मुलाकात की। पुतिन ने यूक्रेन पर रूस की नीतियों का समर्थन करने के लिए उत्तर कोरिया का आभार भी व्यक्त किया।

रूस ने यूक्रेन पर 2022 में आक्रमण किया था और यह संघर्ष आज भी जारी है। उत्तर कोरियाई नेता के साथ अपनी वार्ता की शुरुआत में पुतिन ने कहा कि ‘‘नया मौलिक दस्तावेज दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में हमारे संबंधों का आधार बनेगा।’’पुतिन के इस बयान को रूस की समाचार एजेंसी ‘तास’ और ‘रिया नोतोस्ती’ ने प्रकाशित किया। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में दोनों नेताओं के बीच बैठक को एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया जो दोनों देशों की दोस्ती और एकता की

‘‘शानदार मिसाल और स्थायित्व’’ को प्रर्दिशत करती है। पुतिन के काफिले का स्वागत करने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने ‘पुतिन का स्वागत है’ के नारे लगाए। इस दौरान जनता ने उत्तर कोरिया के तथा रूस के झंडे भी लहराए। एक रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन ने पुतिन के साथ मुलाकात के दौरान यूक्रेन में रूस के लिए ‘पूर्ण समर्थन और एकजुटता’ की बात की।

- विज्ञापन -

Latest News