Russia Cafe Blast : प्रतिष्ठित सैन्य ब्लॉगर की हुई मौत, संदिग्ध महिला गिरफ्तार

मॉस्कोः रूस की पुलिस ने एक कैफे में हुए विस्फोट की घटना के सिलसिले में उस महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर कैफे में बम पहुंचाने का संदेह है। इस विस्फोट में यूक्रेन में रूसी जंग का समर्थन करने वाले जाने-माने सैन्य ब्लॉगर की मौत हो गई है।रूसी अधिकारियों ने बताया कि.

मॉस्कोः रूस की पुलिस ने एक कैफे में हुए विस्फोट की घटना के सिलसिले में उस महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर कैफे में बम पहुंचाने का संदेह है। इस विस्फोट में यूक्रेन में रूसी जंग का समर्थन करने वाले जाने-माने सैन्य ब्लॉगर की मौत हो गई है।रूसी अधिकारियों ने बताया कि व्लादलेन तातारस्की की घटना में मौत हुई है जो सेंट पीटर्सबर्ग में नेवा नदी के किनारे स्थित एक कैफे में एक परिचर्चा की अगुवाई कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट में करीब 30 लोग जख्मी हुए हैं।

रूसी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, यह बम तातारस्की की आवक्ष प्रतिमा के अंदर छुपाया गया था। इस प्रतिमा को एक महिला ने विस्फोट से ठीक से पहले सैन्य ब्लॉगर को भेंट किया था। रूस की शीर्ष आपराधिक जांच एजेंसी ‘रशियाज इंवेस्टिगेटिव कमेटी’ ने बताया है कि दारया त्रयोपोवा को तातारस्की की हत्या में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है छब्बीस-वर्षीया त्रयोपोवा सेंट पीटर्सबर्ग की निवासी है और उसे पहले भी युद्ध-विरोधी रैली में हिस्सा लेने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

कार्यक्रम का आयोजन करने वाले, रूस के एक देशभक्त समूह ने कहा कि उसने सुरक्षा के इंतजाम किए थे लेकिन यह व्यवस्था ‘नाकाफी’ साबित हुई। एक वीडियो में गवाह एलिसा स्मोत्रोवा बता रही हैं कि खुद का नाम नासत्या बताने वाली महिला ने चर्चा के दौरान तातास्की से सवाल पूछे और कहा कि वह उनके लिए उनकी आवक्ष प्रतिमा लेकर आई है मगर सुरक्षाकर्मियों ने इसे दरवाजे पर रखवा दिया है, क्योंकि इसमें बम हो सकता है। इस पर नासत्या और तातास्की दोनों हंसे। फिर वह महिला द्वार पर गई तथा आवक्ष प्रतिमा लाकर तातास्की को दी।

उन्होंने आवक्ष प्रतिमा को पास की मेज़ पर रख दिया जिसके बाद विस्फोट हो गया। रूसी मीडिया ने कहा है कि जांचकर्ता विस्फोट की वजह आवक्ष प्रतिमा को मान रहे हैं लेकिन उन्होंने कार्यक्रम से पहले ही कैफे में बम लगाने की संभावना से इनकार नहीं किया है। हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने भी नहीं ली है।

- विज्ञापन -

Latest News