Michael D. Higgins : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार शाम आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिंगिस से मुलाकात की। बता दे कि जयशंकर का आयरलैंड के विदेश मंत्री से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। जयशंकर इस सप्ताह ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया के ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम डबलिन में राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस से मुलाकात करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।समकालीन विश्व और इसके विकास संबंधी वाद-विवादों पर उनकी अंतर्दृष्टि की सराहना की। राष्ट्रवाद को मजबूत करने में संस्कृति की भूमिका के बारे में बात की।’
Honored to call on President Michael D. Higgins in Dublin this evening.
Conveyed the warm regards of President Droupadi Murmu.
Value his insights on the contemporary world and its development debates. Spoke of the role of culture in strengthening nationhood. @PresidentIRL… pic.twitter.com/WlYEX8nVoZ
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 6, 2025
यह जयशंकर की यात्रा का दूसरा चरण है। डबलिन में उनका विदेश मंत्री साइमन हैरिस के साथ द्विपक्षीय वार्ता का भी कार्यक्रम है। आयरलैंड से जयशंकर ब्रिटेन लौटेंगे जहां वह शुक्रवार और शनिवार को बेलफ़ास्ट और मैनचेस्टर में नए वाणिज्य दूतावास के उद्धाटन में शामिल होंगे।