Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सऊदी अरब चीन, रूस के साथ परमाणु ऊर्जा विकास सहयोग पर कर रहा है काम

रियाद: सऊदी अरब के अधिकारी वर्षों से परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लिए अमेरिका से सहायता मांग रहे हैं और फिलहाल चीन और रूस सहित अन्य देशों के साथ काम करने के विकल्प तलाश रहे हैं। न्यूयार्क टायम्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी अखबार ने मामले के जानकार अधिकारियों के हवाले से बताया कि सऊदी अरब और अमेरिका के बीच परमाणु साझेदारी वार्ता मुख्य रूप से रियाद द्वारा उन शर्तों से सहमत होने से इनकार करने के कारण घसीटी गई है जो इसे परमाणु हथियार विकसित करने से रोकेंगे या इस क्षेत्र में अन्य देशों की मदद करेंगे।

रिपोर्ट में कहा बताया गया कि इसलिए सऊदी अधिकारी कथित तौर पर चीन, रूस या अमेरिका के कुछ सहयोगी सहित अन्य देशों के साथ सहयोग के विकल्प तलाश रहे हैं। साथ ही वे परमाणु रिएक्टरों और अन्य गारंटी के निर्माण में सहयोग के बदले इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य करने की पेशकश करके वाशिंगटन पर दबाव बढ़ा रहे हैं।

Exit mobile version