Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जीत के साझा संबंध रखते हैं Senegal और China : Macky Sall

बीजिंगः हाल में सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल ने चाइना मीडिया ग्रुप से एक विशेष साक्षात्कार किया। उन्होंने कहा कि सेनेगल और चीन के बीच बहुत अच्छे संबंध बने रहते हैं। ये साझे जीत वाले और व्यावहारिक संबंध भी हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सेनेगल पुनरोत्थान योजना के ढांचे के तहत जो भी उपलब्धियां हासिल की गयी हैं, चाहे एक्सप्रेसवे, बड़ी बुनियादी संस्थापना और राष्ट्रीय स्टेडियम हो या कृषि जल संरक्षण के विकास, नये औद्योगिक पार्क या अन्य बड़ी परियोजनाएं हों, अगर हम चीन के साथ सहयोग करते हैं तो हम अल्पकाल में निर्माण कार्य पूरा कर सकते हैं। यही कारण है कि सेनेगल में कायापलट आया है। यह असाधारण संबंध है। मैं इस पर बहुत संतुष्ट हूं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनके बीच गहरी मित्रता है। वे कई मौकों पर मिल चुके हैं। उनकी नजर में शी एक महान और दक्षतापूर्ण चीनी नेता हैं। वह बहुत महत्वाकांक्षी और दूरदृष्टा भी हैं। ब्रिक्स के विस्तार की चर्चा में उन्होंने कहा कि हमें एक नयी व्यवस्था चाहिए। हमें एक नया ढांचा, नयी प्रेरणा और नया शासन चाहिए। यही ब्रिक्स के समर्थन का महत्व है।हमने अब तक आवेदन नहीं किया है पर भविष्य में हम ब्रिक्स में शामिल होने पर विचार करेंगे। वर्तमान में हम ब्रिक्स देशों के नये विकास बैंक में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं।

Exit mobile version