विज्ञापन

हांगकांग में सातवां डिस्ट्रिक्ट काउंसल आम चुनाव आयोजित

चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का सातवां डिस्ट्रिक्ट काउंसल आम चुनाव रविवार को आयोजित हुआ ।यह हांगकांग में क्षेत्रीय शासन व्यवस्था और डिस्ट्रिक्ट काउंसल व्यवस्था के सुधार के बाद पहला आम चुनाव है । बता दें कि कुल 399 उम्मीदवार चुनाव में उतरे। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख शासक ली च्याछाओ ने मत.

- विज्ञापन -

चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का सातवां डिस्ट्रिक्ट काउंसल आम चुनाव रविवार को आयोजित हुआ ।यह हांगकांग में क्षेत्रीय शासन व्यवस्था और डिस्ट्रिक्ट काउंसल व्यवस्था के सुधार के बाद पहला आम चुनाव है । बता दें कि कुल 399 उम्मीदवार चुनाव में उतरे।

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख शासक ली च्याछाओ ने मत डालने के बाद बताया कि नया डिस्ट्रिक्ट काउंसल देशभक्तियों का हांगकांग पर शासन करने का सिद्धांत लागू करेगी और हांगकांग के समग्र शासन तंत्र का एक देश दो व्यवस्थाओं से मेल खाने को सुनिश्चित करेगी ।आशा है कि हांगकांगवासी अपने अधिकार के मूल्य को समझ कर सक्रियता से मतदान में भाग लेंगे।

ली च्याछाओ ने यह भी बताया कि चुनाव तंत्र सुधार के बाद निर्वाचित होने वाले डिस्ट्रिक्ट काउंसल के सभी सदस्य देश भक्त होंगे और हांगकांग और देश के समग्र हितों व सुरक्षा की रक्षा करेंगे और नागरिकों की खुशहाल व हांगकांग की समृद्धि व स्थिरता की गारंटी देंगे । इस आम चुनाव के लिए हांगकांग में कई सौ मतदान केंद्रित स्थापित किए गये और 30 हजार से अधिक कर्मचारी तैनात थे।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

Latest News