Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2024 में चीन के तीन प्रमुख नागरिक विमानन संकेतकों में देखी गई उल्लेखनीय वृद्धि

Significant Growth in China

Significant Growth in China

Significant Growth in China : 2024 में नागरिक उड्डयन उद्योग ने 1 ख़रब 48 अरब 52 करोड़ टन-किलोमीटर का कुल परिवहन कारोबार, 73 करोड़ यात्राएं और 89 लाख 82 हजार टन कार्गो और मेल परिवहन पूरा किया, जो वर्ष 2023 से क्रमशः 25%, 17.9% और 22.1% की वृद्धि रही है और वर्ष 2019 से क्रमशः 14.8%10.6% और 19.3% की वृद्धि रही।

9 जनवरी को उद्घाटित 2025 राष्ट्रीय नागरिक विमानन कार्य सम्मेलन से यह ख़बर मिली। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के निदेशक सोंग ज्यीयोंग ने सम्मेलन में परिचय देते हुए कहा कि 2024 तक, अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें प्रति सप्ताह 6,400 उड़ानों तक बढ़ गईं, जो महामारी-पूर्व स्तर के 84% तक पहुंच गई और अंतर्राष्ट्रीय कार्गो और मेल परिवहन की मात्रा में 29.3% की वृद्धि रही।

सोंग ज्यीयोंग ने कहा कि इस वर्ष कुल परिवहन कारोबार 1 खरब 61 अरब टन किलोमीटर तक पहुंचने की उम्मीद है, यात्री परिवहन मात्रा 78 करोड़ तक पहुंच जाएगी और कार्गो और मेल परिवहन मात्रा 95 लाख टन तक पहुंच जाएगी। नागरिक विमानन विभाग सक्रिय रूप से बाजार का विस्तार करेगा और परिचालन गुणवत्ता में सुधार करेगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version