Spring Festival Gala : जैसे-जैसे साँप का वर्ष नजदीक आ रहा है, अमेरिका में हजारों स्क्रीनों पर कई लोकप्रिय फिल्मों के शुरू होने से पहले चाइना मीडिया ग्रुप यानी सीएमजी की “स्प्रिंग फेस्टिवल गाला” के प्रचार वीडियो चलाए जा रहे हैं।
अमेरिकी दर्शक वसंत महोत्सव के उत्सव के माहौल का पहले से ही अनुभव कर सकते हैं और सर्प वर्ष का जश्न मना सकते हैं। स्थानीय समयानुसार 20 जनवरी से, सीएमजी की “स्प्रिंग फेस्टिवल गाला” के प्रचार वीडियो को न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स और ह्यूस्टन सहित अमेरिका के पांच प्रमुख शहरों के 78 सिनेमाघरों में 1,000 से अधिक मूवी स्क्रीन पर दिखाया गया है।
जानकारी के अनुसार सीएमजी की “स्प्रिंग फेस्टिवल गाला” के प्रचार वीडियो भविष्य में 30 हजार से अधिक बार चलाया जाएगा, जो 4 लाख 50 हजार लोगों तक पहुंचेगा।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)