Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गत वर्ष में China में विदेशी पूंजी के वास्तविक उपयोग में स्थिर वृद्धि

चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 18 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग 12 खरब 32 अरब 68 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.3 प्रतिशत अधिक है। विनिर्माण उद्योग में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग 3 खरब 23 अरब 70 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 46.1 प्रतिशत अधिक है।हाई-टेक सेक्टर में इस्तेमाल होने वाली विदेशी पूंजी में साल 2021 से 28.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

पूंजी निवेश के ढांचे में लगातार सुधार हो रहा है। दक्षिण कोरिया, जर्मनी और ब्रिटेन से पूंजी प्रवाह पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 64.2 प्रतिशत, 52.9 प्रतिशत और 40.7 प्रतिशत बढ़ा। चीन में यूरोपीय संघ, बेल्ट एंड रोड के देशों और आसियान का निवेश क्रमशः 92.2 फीसदी,17.2 फीसदी और 7.8 फीसदी बढ़ा है। मुख्य स्रोत देशों के निवेश में व्यापक वृद्धि देखी गयी है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version