Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

थाई पीएम: खेल के माध्यम से थाईलैंड और चीन के बीच आवाजाही को बढ़ाएं आगे

Thai PM

Thai PM

Thai PM : चीन की यात्रा पर आई थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने शुक्रवार यानी 7 फरवरी को पूर्वोत्तर चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत के हार्बिन शहर में आयोजित 9वें एशियन विंटर गेम्स के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इससे पहले 6 फरवरी को उन्होंने राजधानी पेइचिंग में सीएमजी को एक इंटरव्यू दिया। उनके विचार में एशियन विंटर गेम्स के उद्घाटन समारोह में उनके प्रतिनिधिमंडल के उपस्थित होने से इस आयोजन और आइस एंड स्नो खेलों के प्रति थाई लोगों की दिलचस्पी को बढ़ाया जा सकेगी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि खेल के माध्यम से थाईलैंड और चीन के बीच आवाजाही को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

जानकारी के मुताबिक थाईलैंड ने इस एशियन विंटर गेम्स में भाग लेने के लिए 100 से अधिक लोगों का प्रतिनिधिमंडल भेजा था, जिसमें आइस हॉकी टीम और कर्लिंग टीम भी शामिल हैं, जो पहली बार एशियन विंटर गेम्स में भाग ले रहे हैं। पैटोंगटार्न को उम्मीद है कि थाई एथलीट इस प्रतियोगिता में अपनी कौशल का पूरा प्रदर्शन कर सकेंगे। 

इसके अलावा पैटोंगटार्न ने दस वर्ष पहले हार्बिन की अपनी यात्रा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि वे हार्बिन के बर्फीले आश्चर्यों को देखकर बहुत आश्चर्यचकित हो गई। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि खेल प्रतियोगिताओं में विजेता और हारने वाले होते रहते हैं, लेकिन इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न देशों के लोगों के बीच समझ और मित्रता को आगे बढ़ाना है। 

उन्होंने उम्मीद जतायी कि खेल आदान-प्रदान के माध्यम से थाईलैंड और चीन, दोनों देशों की जनता के बीच आपसी समझ को और बढ़ावा दे सकेंगे और “चीन और थाईलैंड एक परिवार हैं” की भावना को हमेशा के लिए कायम रख सकेंगे।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version