खत्म होने वाली है दुनिया, आ गया प्रलय का दिन…शख्स ने बताया- कब होगी धरती तबाह

इंटरनेशनल डेस्क: जैसे ही साल खत्म होने वाला होता है वैसे ही आने वाले नए साल से पहले धरती पर तबाही या दुनिया खत्म होने जैसी अफवाहें भी तूल पकड़ लेती हैं। दुनिया खत्म होने को लेकर आज तक बहुत-सी भविष्यवाणियां की गई हैं, हालांकि कोई भी सच साबित नहीं हुई।   आपने फ्रांस के.

इंटरनेशनल डेस्क: जैसे ही साल खत्म होने वाला होता है वैसे ही आने वाले नए साल से पहले धरती पर तबाही या दुनिया खत्म होने जैसी अफवाहें भी तूल पकड़ लेती हैं। दुनिया खत्म होने को लेकर आज तक बहुत-सी भविष्यवाणियां की गई हैं, हालांकि कोई भी सच साबित नहीं हुई।

 

आपने फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस के बारे में तो सुना होगा। जिनकी सैकड़ों साल पहले की गई भविष्यवाणियां आज के समय में अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी कई भविष्यवाणियां ऐसी थी जो सच साबित हुई हैं। लोग उनकी भविष्णवाणी को गंभीरता से लेते हैं। हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी लिखी गई किताब में आने वाले संकटों के बारे में जानकारी मिल जाती है।

 

वहीं इन दिनों एक ऐसा शख्स सामने आया है जिसने भविष्णवाणी की है कि दुनिया जल्द ही खत्म होने लगी है। इस शख्स की भी कुछ भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। ऐसे में दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी करके इस शख्स ने खलबली मचा दी है। इस शख्स ने भविष्यवाणी की है कि धरती की तबाही का वक्त अब आ गया है और इसकी शुरुआत अगले महीने से ही होने वाली है।

 

आएंगी भयानक आपदाएं

दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी करने वाले शख्स का नाम है ऐथोस शलोमी (Athos Salome), जो ब्राजील का रहने वाला है और इसकी उम्र करीब 37 साल है। शलोमी ने भविष्यवाणी की है कि इस साल के अंत से दुनिया की तबाही की शुरुआत हो जाएगी, प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। भूकंप और भयंकर बाढ़ से दुनिया में तबाही मचेगी। कई जगहों पर ज्वालामुखी भी फट सकते हैं, जिसमें इंडोनशिया और जावा मुख्य रूप से शामिल हैं। शलोमी का कहना है किमेरिका, कनाडा और कोलंबिया जैसे देशों में भी कई भयानक आपदाएं आएंगी। साथ ही शलोमी ने लोगों को चेताया कि इन आपदाओं से बचा जा सकता है, अगर इंसान अभी से संभल जाए और प्रकृति से ज्यादा छेड़छाड़ न करे।

 

सच साबित हुईं ये भविष्यवाणियां

शलोमी ने पहले भविष्यवाणी की थी कि एलन मस्क ट्विटर के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और साथ ही इसका नाम भी बदल सकते हैं। एलन मस्क ट्विटर की कमान संभालते ही इसमें कई बदलाव किए थे और हाल ही में इसका नाम बदलकर X रख दिया। वहीं शलोमी ने ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ की मौत की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुई। शलोमी ने कोरोना वायरस के अस्तित्व और यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को लेकर भी पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। रूस और यूक्रेन का युद्ध तो पिछले कई महीनों से चल ही रहा है। ऐसे में शलोमी की भविष्यवाणी डराने वाली है।

- विज्ञापन -

Latest News