Russia ने तैयार हो रहे उपग्रह-रोधी हथियार को तैनात करने का किया फैसला, ऐसे काेई संकेत नहीं : Joe Biden

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं हैं कि रूस ने एक तैयार हो रहे उपग्रह-रोधी हथियार को तैनात करने का फैसला लिया है। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के पास जानकारी है कि रूस ने ऐसी क्षमता हासिल कर.

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं हैं कि रूस ने एक तैयार हो रहे उपग्रह-रोधी हथियार को तैनात करने का फैसला लिया है। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के पास जानकारी है कि रूस ने ऐसी क्षमता हासिल कर ली है, हालांकि ऐसा कोई हथियार अभी तक संचालन के लिये तैनात नहीं किया गया है।

जाे बाइडेन ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने (रूस) अंतरिक्ष में कुछ भी करने का निर्णय लिया हैं।राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि फिलहाल लोगों को खतरा नहीं है। जाे बाइडेन ने रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की कथित तौर पर मौत को लेकर टिप्पणी के दौरान व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, कि रूस इस समय जो कर रहा है उससे अमेरिका या दुनिया में कहीं भी लोगों के लिए कोई परमाणु खतरा नहीं है।

जाे बाइडेन ने कहा कि रूस ने जो क्षमता हासिल की है वह उपग्रहों और अंतरिक्ष से संबंधित है और उन क्षमताओं से सैद्धांतिक रूप से कुछ ऐसा हो सकता है जो नुकसानदायक हो। जाे बाइडेन ने कहा कि रूस अभी अपनी योजनाओं पर आगे नहीं बढ़ा है और मैं आशा करता हूं, वह नहीं बढ़ेगा।

संसद की खुफिया मामलों की समिति के अध्यक्ष और ओहायो से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद माइक टर्नर ने इस सप्ताह जाे बाइडेन से गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक करने का आग्रह किया था, जिसके बाद यह खबर सामने आई थी।

- विज्ञापन -

Latest News