विज्ञापन

बैटरी के जरिए जिंदा है ये महिला, अजीबोगरीब बीमारी ने किया बुरा हाल

अमेरिकाः अस्पताल में कई बार आपने देख हाेगा कि मरीज की जब पल्स रेट रूक जाती है तो उसके परिवार वालों में मतमा छा जाता हैं, लेकिन आज हम आपकाे एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी पल्स ही चली गई है, लेकिन फिर भी वो जिंदा हैं। वह सभी की.

- विज्ञापन -

अमेरिकाः अस्पताल में कई बार आपने देख हाेगा कि मरीज की जब पल्स रेट रूक जाती है तो उसके परिवार वालों में मतमा छा जाता हैं, लेकिन आज हम आपकाे एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी पल्स ही चली गई है, लेकिन फिर भी वो जिंदा हैं। वह सभी की तरह सुबह उठती है, ब्रश करती है, नाश्ता बनाती है। वह हर वाे काम करती हैं, जाे एक आम इंसान करता हैं।

अमेरिका के मैसाचुसेट्स की रहने सोफिया हार्ट (Sofia Hart) 30 साल की हैं। एक रिपाेर्ट के अनुसार, वह जेनेटिक हार्ट कंडीशन से जूझ रही हैं, जिसका नाम ‘इर्रेवर्सिबल डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी’ (Irreversible Dilated Cardiomyopathy) है। इस बीमारी में मरीज की पल्स चली जाती हैं, यानी बीमारी की वजह से सोफिया हार्ट (Sofia Hart) की दिल की धड़कन को ही रोक दिया है। सोफिया हार्ट (Sofia Hart) एक बैटरी के सहारे जिंदा हैं और अपनी लाइफ काे आराम से जी रही हैं।

सोफिया हार्ट (Sofia Hart) अब एक एक जीवन रक्षक लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (LVAD) के साथ रहती हैं। – जो उसके हृदय को पंप करता रहता है, जबकि वह हृदय प्रत्यारोपण का इंतजार कर रही है। सोफिया हार्ट (Sofia Hart) ने कहा कि वह घर से बाहर निकलते समय, अपने LVAD को बैटरी में प्लग करती है, और बैटरी का एक अतिरिक्त सेट भी अपने साथ ले जाती है, जैसा कि उसने टिक टोक पर दिखाया था। यही कारण है कि उसने टिकटॉक पर अपने जीवन का दस्तावेजीकरण करना शुरू कर दिया और उसका अकाउंट तेजी से आगे बढ़ा, लाखों व्यूज बटोरे क्योंकि वह बताती है कि उसकी “कोई धड़कन नहीं है”। सोफिया हार्ट (Sofia Hart) ने कहा कि पिछले साल एक घोड़े के खेत में काम करते समय उसे अपनी स्थिति का पता चला।

सोफिया हार्ट (Sofia Hart) ने कहा कि उनकी जुड़वां बहन ऑलीविया को भी यही बीमारी थी, लेकिन साल 2016 में उसका हार्ट ट्रांसप्लांट हो गया था। अब वह अपने हार्ट ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रही हैं।

- विज्ञापन -
Image

Latest News