अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने 12 अगस्त को पेरिस से चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के महानिदेशक को पत्र भेजा। अपने पत्र में बाख ने कहा कि पेरिस ओलंपिक खेल समाप्त हो चुके हैं। इसके प्रसारण में सीएमजी ने बड़ी सफलता प्राप्त की और अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। आईओसी सीएमजी का आभारी है।
बाख ने कहा कि वर्तमान ओलंपिक खेल ध्यानाकर्षक और लोकप्रिय रहे। इस पर विश्व की आधी से अधिक आबादी का ध्यान आकर्षित हुआ और वैश्विक रेटिंग नयी ऊंचाई पर पहुंची। सीएमजी के समर्थन से ओलंपिक का आकर्षण दुनिया भर के अरबों दर्शकों के सामने दिखाया गया। सीएमजी के समर्थन और प्रयास के बिना वर्तमान ओलंपिक खेल इतने सफल नहीं होंगे।
बाख ने आगे कहा कि ओलंपिक भावना से वैश्विक एकता बढ़ाने में सीएमजी ने अपरिहार्य भूमिका निभायी। एकता की खोज के कारण से ही हमने एक ही मंच पर प्रतिस्पर्धा करने के लिये 206 देशों व क्षेत्रों की ओलंपिक समितियों और शरणार्थी प्रतिनिधिमंडल के खिलाड़ियों को इकट्ठा किया।
बाख ने यह भी कहा कि आईओसी सीएमजी जैसे समर्पित मीडिया संस्थाओं के साथ सहयोग करने पर गर्व और आभारी महसूस करता है। ओलंपिक खेलों के अलावा, आप लोग हमारा मिशन निभाने में भी हमें बढ़ावा देते हैं, यानीकि खेलकूद की शक्ति से दुनिया को बेहतर बनाया जाए।
अंत में बाख ने कहा कि ओलंपिक का आदर्श वाक्य है ज्यादा तेज, ज्यादा उच्च, ज्यादा मजबूत और ज्यादा एकजुट। आईओसी और सीएमजी के बीच साझेदारी इसका सजीव चित्रण है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)