वाशिंगटन: अमेरिकी सेना के हमले में अल-शबाब (रूस में प्रतिबंधित अल-कायदा आतंकवादी समूह से संबद्ध) के दो आतंकवादी मारे गए। अमेरिकी अफ्रीका कमांड (एएफआरआईसीओएम) ने गुरुवार को अल-शबाब के नेताओं में से एक की मृत्यु की खबरों के बीच यह जानकारी दी।
एएफआरआईसीओएम ने कहा, ‘‘कमांड का प्रारंभिक आकलन है कि हमले में अल-शबाब के दो आतंकवादी मारे गए और किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा।’’ उन्होंने कहा कि यह हमला सोमालिया सरकार के समन्वय में 24 दिसंबर को किया गया था। सोमालियाई अखबार गारोवे ने अल-शबाब के बयान का हवाला देते हुए गुरुवार को कहा कि उसके एक नेता मोहम्मद मीर को खत्म कर दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक चरमपंथी की कथित तौर पर बुधवार सुबह हत्या कर दी गई। अल-शबाब एक सोमालिया स्थित जिहादी आतंकवादी समूह है जो अल-कायदा आतंकवादी समूह (रूस में प्रतिबंधित) से जुड़ा हुआ है। यह सोमाली सरकार के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध छेड़ता है और देश में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मिशनों में बाधा डालता है।