इस्लामाबाद: पाकिस्तान में संसदीय चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया गुरुवार शाम को समाप्त हो गयी और मतगणना शुरू हो गयी। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने एक बयान में यह जानकारी दी। ईसीपी ने बताया कि मतदान स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ और शाम 5:00 बजे तक निर्बाध रूप से जारी रहा।