वांग यी ने मानवाधिकार के सार्वभौम घोषणा पत्र की प्रस्तुति की 75वीं वर्षगांठ पर दिया भाषण

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 5 दिसंबर को पेइचिंग में मानवाधिकार के सार्वभौम घोषणा पत्र की प्रस्तुति की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया। इस मौके पर वांग यी ने कहा कि मानवाधिकार का सार्वभौम घोषणा पत्र मानव सभ्यता के विकास के इतिहास में.

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 5 दिसंबर को पेइचिंग में मानवाधिकार के सार्वभौम घोषणा पत्र की प्रस्तुति की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया।

इस मौके पर वांग यी ने कहा कि मानवाधिकार का सार्वभौम घोषणा पत्र मानव सभ्यता के विकास के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है। विश्व मानवाधिकार कार्य के विकास पर इसका गहरा प्रभाव है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार हमेशा मानवाधिकार के विकास और रक्षा को प्राथमिकता देती है और मानवाधिकार के सार्वभौमिक सिद्धांत को चीन की वास्तविकता के साथ एकीकृत करने पर कायम रहती है। मानवाधिकार के विकास पर चीन द्वारा चुना गया रास्ता चीन की राष्ट्रीय स्थिति और नागरिकों की इच्छा के अनूरूप है। चीन अविचल रूप से इसे बढ़ाएगा।

वांग यी ने यह भी कहा कि चीन सक्रियता से विश्व मानवाधिकार शासन में भाग लेगा और मानवाधिकार के सार्वभौम घोषणा पत्र का कार्यान्वयन करेगा। चीन शांति, विकास, निष्पक्षता, न्याय, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मानव जाति के सामान्य मूल्यों को बढ़ावा देगा, ताकि विश्व मानवाधिकार कार्य का और अधिक विकास हो सके।

गौरतलब है कि चीनी मानवाधिकार विकास कोष ने वर्तमान संगोष्ठी का आयोजन किया। एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका व यूरोप के विभिन्न देशों और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, चीन स्थित राजदूतों, विद्वानों और गैरसरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने संगोष्ठी में हिस्सा लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News