चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 29 दिसंबर को पेइचिंग के जन वृहत भवन में आयोजित वर्ष 2023 विदेशों में तैनात राजनयिक दूतों के कार्य सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी राजनयिक दूतों से मुलाकात की, और महत्वपूर्ण भाषण भी दिया।
शी चिनफिंग ने नए युग में राजनयिक कार्यों में प्राप्त प्रमुख उपलब्धियों की पूरी तरह से पुष्टि की। उन्होंने दूतों से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना और केंद्रीय विदेशी मामलों के कार्य सम्मेलन की भावना का गहन अध्ययन और कार्यान्वयन करने, नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद पर विचार, खास तौर पर राजनयिक विचार का गहन अध्ययन और कार्यान्वयन करने, और नए युग और नई यात्रा में विदेशी मामलों के काम में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय माहौल और ऐतिहासिक मिशनों को सही ढंग से समझने की मांग की।
शी चिनफिंग ने चार पहलुओं में दूतों से आग्रह किया। पहला, मूल इरादे और मिशन को ध्यान में रखें और सीपीसी के प्रति वफादार रहें। दूसरा, अपनी जिम्मेदारियों को मजबूत करें और अग्रणी प्रथम अन्वेषक बनें। तीसरा, लड़ने में कुशल होने और राष्ट्रीय हितों के रक्षक बनने का साहस करें। चौथा, आत्म-क्रांति का पालन करें और सीपीसी के व्यापक और सख्त शासन के प्रवर्तक बनें।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)