शी चिनफिंग ने कोप-15 के दूसरे चरण के उच्च स्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को बधाई संदेश भेजा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 15 दिसंबर को कनाडा के मॉट्रियल में आयोजित कोप-15 के दूसरे चरण के उच्च स्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के लिए वीडियो बधाई संदेश भेजा। शी चिनफिंग ने कहा कि मानव जाति भाग्य समुदाय है। वैश्विक चुनौतियों के कारगर मुकाबले का एकमात्र तरीका एकजुट होकर सहयोग करना है। पारिस्थितिकी समृद्धि.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 15 दिसंबर को कनाडा के मॉट्रियल में आयोजित कोप-15 के दूसरे चरण के उच्च स्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के लिए वीडियो बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि मानव जाति भाग्य समुदाय है। वैश्विक चुनौतियों के कारगर मुकाबले का एकमात्र तरीका एकजुट होकर सहयोग करना है। पारिस्थितिकी समृद्धि तो सभ्यता की समृद्धि होगी। हमें हाथ में हाथ डालकर मानव जाति और प्रकृति के साथ सामंजस्य को बढ़ाना चाहिए, पृथ्वी पर जीवन समुदाय का समान निर्माण करना चाहिए और स्वच्छ व सुंदर दुनिया का समान निर्माण करना चाहिए।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन सक्रियता से पारिस्थितिक सभ्यता का निर्माण और जैव विविधता की रक्षा बढ़ाता है। भविष्य में चीन लगातार अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान व सहयोग मजबूत करेगा और विकासशील देशों को भरसक समर्थन व सहायता देगा, ताकि वैश्विक जैव विविधता शासन को नए स्तर तक पहुंच सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News