शी चिनफिंग ने किम जॉन्ग-उन को बधाई संदेश भेजा

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 9 सितंबर को उत्तर कोरिया के 75वें राष्ट्रीय दिवस पर उत्तर कोरिया की श्रमिक पार्टी के महासचिव किम जॉन्ग–उन को बधाई संदेश भेजा। इसके मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले 75 सालों में श्रमिक पार्टी के मजबूत नेतृत्व और उत्तर कोरिया.

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 9 सितंबर को उत्तर कोरिया के 75वें राष्ट्रीय दिवस पर उत्तर कोरिया की श्रमिक पार्टी के महासचिव किम जॉन्गउन को बधाई संदेश भेजा।

इसके मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले 75 सालों में श्रमिक पार्टी के मजबूत नेतृत्व और उत्तर कोरिया के लोगों के भरसक प्रयास में उत्तर कोरिया के समाजवादी निर्माण के कार्य में लगातार नई प्रगति हासिल हुई। हाल के वर्षों में आप के नेतृत्व में उत्तर कोरिया के आर्थिक विकास और जन जीवन के सुधार में महत्वपूर्ण उपलब्धियां मिलीं। विश्वास है कि उत्तर कोरिया के समाजवादी निर्माण का कार्य अवश्य नए स्तर पर पहुंचेगा।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और उत्तर कोरिया मित्रवत पड़ोसी देश हैं। दोनों देशों के बीच मित्रता मजबूत है। हाल के वर्षों में हमने क्रमशः पाँच बार मुलाकात की और कई तरीकों से घनिष्ठ संपर्क कायम किया। हमारे निर्देश में चीन-उत्तर कोरिया मित्रवत साझेदारी नए ऐतिहासिक दौर में प्रवेश हुआ। नई स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति में चाहे कोई भी परिवर्तन क्यों न आए, चीन और उत्तर कोरिया के बीच मित्रवत साझेदारी की रक्षा, मजबूत और विकास करना हमेशा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार का अविचल रुख है। नई स्थिति में चीन उत्तर कोरिया के साथ रणनीतिक संपर्क मजबूत कर व्यावहारिक सहयोग बढ़ाना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता को फायदा मिल सके और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, विकास व समृद्धि बनाए रखने में ज्यादा योगदान किया जा सके।

- विज्ञापन -

Latest News