शी चिनफिंग ने डेनमार्क के नए राजा को बधाई संदेश भेजा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 14 जनवरी को डेनमार्क के नए राजा फ्रेडरिक एक्सक को बधाई संदेश भेजा। इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 74 सालों में चीन-डेनमार्क संबंधों का विकास जारी रहा। विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 14 जनवरी को डेनमार्क के नए राजा फ्रेडरिक एक्सक को बधाई संदेश भेजा। इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद पिछले 74 सालों में चीन-डेनमार्क संबंधों का विकास जारी रहा।

विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं और लोगों के बीच मित्रता गहरी रही है। मैं चीन-डेनमार्क संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता हूं और चीन-डेनमार्क चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर पहुंचाने में राजा फ्रेडरिक एक्सक के साथ समान प्रयास करना चाहता हूं, ताकि दोनों देशों के लोगों को ज्यादा फायदा मिल सके। उसी दिन शी चिनफिंग ने डेनमार्क की पूर्व रानी मार्गरेट द्वितीय को अभिवादन और शुभकामनाएं भी दीं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News