चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में दक्षिण चीन के क्वांगशी चुआंग स्वायत्त प्रदेश के निरीक्षण में बल दिया कि क्वांगशी को नयी विकास अवधारणा को पूरी तरह लागू कर सृजन से परिवर्तन का अनुसरण करना और समुद्री लाभ उठाकर खुलेपन व विकास पूरा करना चाहिए ।क्वांगशी को नये युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद के सुंदर क्वांगशी के निर्माण में निरंतर प्रगति प्राप्त करने और चीनी आधुनिकीकरण में क्वांगशी का अध्याय लिखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए ।
13 दिसंबर को शी चिनफिंग वियतनाम की राजकीय यात्रा कर स्वदेश लौटे ।14 से 15 दिसंबर तक उन्होंने क्वांग शी के नाननिंग ,लाइपिन शहर जाकर वैदेशिक खुलेपन वाली परियोजना ,नागरिक समुदाय ,गांव और उद्यम की स्थिति का जायज़ा लिया ।
14 दिसंबर को नाननिंग शहर के पानलोंग कॉलोनी के निरीक्षण में शी चिनफिंग ने नागरिकों को बताया कि वियतनाम की यात्रा करने के बाद वे सीधे क्वांगशी आये ।रणनीतिक महत्व संपन्न चीन-वियतनाम साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना क्वांगशी के खुलेपन व विकास के लिए मददगार होगा ।चीन के प्रदेशों में क्वांगशी की अल्पसंख्यक जातियों की संख्या सर्वाधिक है ।चौतरफा तौर पर समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण में कोई भी जाति पीछे नहीं रहेगी ।
15 दिसंबर को सीपीसी प्रदेश समिति और प्रदेश सरकार की कार्य रिपोर्ट सुनने के बाद शी चिनफिंग ने कहा कि क्वांगशी के गुणवत्ता विकास के लिए व्यवसायों को मजबूत बनाना है ।उन्होंने बल दिया कि क्वांगशी को घरेलू और वैदेशिक खुलेपन का विस्तार जारी रखकर अधिक जीवित खुली अर्थव्यवस्था स्थापित करनी है ।इस के अलावा उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण पुनरोत्थान शक्तिशाली कृषि देश के निर्माण की बुनियाद है ।विभिन्न जातियों की जनता के एकजुट होकर स्थिति को मजबूत करना चाहिए ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)