शी चिनफिंग की नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा का परिचय शीर्षक पुस्तक का विमोचन 28 अगस्त को पूरे चीन में किया गया।
यह शी चिनफिंग की नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा का परिचय देने वाली पहली एकीकृत पाठयपुस्तक है और चीनी विशेषता वाले दर्शनशास्त्र और सामाजिक विज्ञान की पुस्तक प्रणाली में मिली अहम उपलब्धि है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)