चाइना मीडिया ग्रुप और अमेरिका-चीन युवा व छात्र विनिमय संघ ने 18 मार्च को पेइचिंग में युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शीर्षक है दोस्त दूर-दूर से आते हैं।
चाइना मीडिया ग्रुप के महानिदेशक शन हाईश्योंग, वाशिंगटन के स्टीलाकूम शहर के मेयर रिचर्ड वाल्टर मुरी और चाइना एजुकेशन एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल एक्सचेंज की उप महासचिव फू पो ने कार्यक्रम में भाषण दिया। अमेरिका के वाशिंगटन स्टेट के लिंकन हाई स्कूल के प्रमुख कार्ल पॉल होसेथ, अमेरिका-चीन युवा व छात्र विनिमय संघ के अध्यक्ष डेविड चोंग, संघ के सह-अध्यक्ष रॉन चौ और लिंकन हाई स्कूल, स्टीलाकूम हाई स्कूल, पेइचिंग 101 हाई स्कूल व गैलेक्सी यूथ टेलीविज़न आर्ट ट्रूप के अध्यापकों और छात्रों के प्रतिनिधियों समेत करीब सौ लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर चाइना मीडिया ग्रुप के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने कहा कि इस साल चीन और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों की नींव लोगों में है, आशा लोगों में है, भविष्य युवाओं में है और जीवन शक्ति क्षेत्रीय आवाजाही में है। इस कार्यक्रम में शामिल सभी दोस्त चीन-अमेरिका संबंधों की नींव, आशा, भविष्य और जीवन शक्ति हैं। हम एक-दूसरे से सीखते हुए चीन-अमेरिका संबंधों को बेहतर दिशा में बढ़ाएं।
स्टीलाकूम शहर के मेयर रिचर्ड वाल्टर मुरी ने कहा कि पिछले साल चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिका की यात्रा के दौरान घोषणा की कि आने वाले पांच सालों में चीन 50 हजार अमेरिकी युवाओं को चीन का दौरा करने के लिए आमंत्रिण करेगा। आशा है कि इस बार के 24 अमेरिकी छात्र दस दिनों की चीन यात्रा के दौरान और अच्छे से चीन को समझ सकेंगे और अमेरिका-चीन मित्रता के युवा दूत बनेंगे।
चाइना एजुकेशन एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल एक्सचेंज की उप महासचिव फू पो ने कहा कि लिंकन हाई स्कूल और स्टीलाकूम हाई स्कूल के छात्र पेइचिंग के साथ हूपेई और क्वांगतोंग प्रांत का दौरा भी करेंगे। यात्रा के दौरान अमेरिकी छात्र चीन की संस्कृति, इतिहास, शिक्षा और विज्ञान आदि का अनुभव करेंगे और सच्चे, त्रि-आयामी व व्यापक चीन को समझेंगे। कार्यक्रम में चीन और अमेरिका के छात्र अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)