विज्ञापन

चीन-भारत सम्बंध के सुधार के लिए दोनों देशों के युवाओं से बुद्धिमता और शक्ति के योगदान की उम्मीद : शू फेइहोंग

Xu Feihong : भारत स्थित चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने 25 फरवरी को दिल्ली में तीसरे चीन-भारत युवा वार्तालाप को संबोधित करते हुए उम्मीद जतायी कि दोनों देशों के युवा सक्रियता से द्विपक्षीय सम्बंध के सुधार व विकास के लिए बुद्धिमता और शक्ति प्रदान करेंगे। उन्होंने आश्वासन किया कि चीनी दूतावास दोनों देशों के युवाओं.

- विज्ञापन -

Xu Feihong : भारत स्थित चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने 25 फरवरी को दिल्ली में तीसरे चीन-भारत युवा वार्तालाप को संबोधित करते हुए उम्मीद जतायी कि दोनों देशों के युवा सक्रियता से द्विपक्षीय सम्बंध के सुधार व विकास के लिए बुद्धिमता और शक्ति प्रदान करेंगे। उन्होंने आश्वासन किया कि चीनी दूतावास दोनों देशों के युवाओं के आदान प्रदान के लिए अधिक मंच स्थापित करेगा और शिक्षा, विज्ञान व तकनीक, संस्कृति, मीडिया और खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाएगा। इसके साथ उन्होंने प्रतीक्षा व्यक्त की कि भारतीय पक्ष चीनी युवाओं का भारत आकर आदान-प्रदान करने के लिए अधिक सुविधाएं देगा। गौरतलब है कि पाँच साल के बाद चीनी दूतावास और भारतीय युवा संघ ने संयुक्त रूप से फिर चीन-भारत युवा वार्तालाप आयोजित किया। 

शू फेइहोंग ने अपने भाषण में कहा कि चीन-भारत सम्बंध वर्तमान विश्व में सबसे अहम द्विपक्षीय सम्बंधों में से एक है। दोनों देशों के सम्बंधों का स्वस्थ व स्थिर विकास दोनों देशें की जनता और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की समान प्रतीक्षा है। हमें दोनों देशों के नेताओं की समानताएं अच्छी तरह लागू कर एक दूसरे के केंद्रीय हितों का सम्मान करना,एक-दूसरे के विकास को अवसर के रूप में देखना, विभिन्न क्षेत्रों व स्तरों का आदान-प्रदान प्रेरित करना और पारस्परिक समझ व विश्वास मजबूत करना चाहिए ताकि हाथों में हाथ मिलाकर समान विकास और पुनरोत्थान साकार किया जाए। शू ने युवाओं से तीन उम्मीदें व्यक्त कीं यानी चीन-भारत सम्बंध का विकास बढ़ाया जाए, चीन-भारत मैत्री सँभाली जाए और चीन-भारत के बारे में सही पहचान का प्रसार किया जाए।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Latest News