rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114श्रीनगर। लद्दाख के सियाचिन में ऊंचे बर्फीले पर्वतों के युद्धक्षेत्र में देश की रक्षा के लिए तैनात अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। रविवार को भारतीय सेना ने अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण को श्रद्धांजलि दी, जो एक ऑपरेटर थे, जिन्होंने सियाचिन ग्लेशियर के खतरनाक इलाकों में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी। जिन्होंने सियाचिन ग्लेशियर के खतरनाक इलाकों में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।
General Manoj Pande #COAS and All Ranks of the #IndianArmy salute the supreme sacrifice of #Agniveer (Operator) Gawate Akshay Laxman, in the line of duty, in the unforgiving heights of #Siachen. #IndianArmy stands firm with the bereaved family in this hour of grief. https://t.co/eNkOXjjxxd
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) October 22, 2023
वहीं, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारियों ने शहीद हुए अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण को श्रद्धांजलि दी है।