Kupwara में पास हथियारों का जखीरा बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया। सेना ने शुक्रवार को बताया कि पांच एके राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की यह बरामदगी सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन दिन तलाशी अभियान के दौरान.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया। सेना ने शुक्रवार को बताया कि पांच एके राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की यह बरामदगी सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन दिन तलाशी अभियान के दौरान हुई है।

सेना ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि विभिन्न एजेंसियों की भारी मात्रा में हथियारों होने की खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने 15 से 23 अगस्त तक कुपवाड़ा के मछिल सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पांच एके रायफल, सात पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान अभी जारी था।

- विज्ञापन -

Latest News