Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कठुआ में बीएसएफ को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन से गिराया गया आईईडी मिला

जम्मू/कठुआ: अधिकारियों ने कहा कि गुरु वार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सैनिकों द्वारा एक ड्रोन पर गोलीबारी के बाद बीएसएफ ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया। सीमा सुरक्षा बल ने कहा 22 फरवरी को लगभग 00:45 बजे, बीएसएफ जम्मू के सतर्क जवानों ने गांव मनिहारी, पीएस-राजबाग, तहसील-मढ़ीन, हीरानगर क्षेत्र कठुआ के गहराई वाले इलाके में ड्रोन की आवाजाही देखी और ड्रोन को आग से घेर लिया। उन्होंने कहा इसके बाद इलाके की तलाशी ली गई और ड्रोन द्वारा गिराए गए आईईडी को बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि सैनिक हाई अलर्ट पर है व मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Exit mobile version