संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने शव सड़क मार्ग पर रखकर किया प्रदर्शन

उधमपुर: नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते जिला अस्पताल में बीती रात को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उधमपुर में जिला अस्पताल मे बीती रात को अस्पताल सिक्योरिटी गार्ड्स और लोकल युवाओं के साथ मारपीट हुई जिसमे एक लोकल युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो.

उधमपुर: नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते जिला अस्पताल में बीती रात को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उधमपुर में जिला अस्पताल मे बीती रात को अस्पताल सिक्योरिटी गार्ड्स और लोकल युवाओं के साथ मारपीट हुई जिसमे एक लोकल युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान दलीप सिंह पुत्र मंगत राम निवासी उधमपुर रठियान के रूप मे हुई है। आखिरकार युवक की मौत कैसी हुई है यह जांच का विषय है। बताया यह जा रहा है मारपीट के बाद युवक को पुलिस द्वारा उधमपुर थाने मे ले जाया गया जहां पर युवक की मौत हो गई।

आज सुबह जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने ओर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की जाने लगी। इसी बीच उनके समर्थन में कई लोग आ गए। स्थानीय लोगों के साथ रठियान के सरपंच पुरण सिंह के अलावा सैकडों की संख्या में लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए। वहीं पीड़ित परिजनों द्वारा प्रदर्शन शुरू कर दिया गया और हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर धार रोड बंद कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों के बढ़ते दबाव के बीच पुलिस द्वारा 2 सिक्योरिटी गार्डों को हिरासत में भी लिया गया।

प्रदर्शनकारियों ने धार रोड़ सड़क मार्ग बंद कर दिया गया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी लगाते रहे। बाद में जिला प्रशासन की ओर से एडीसी जोगेन्द्र सिंह जसरोटिया, एएसपी अनवर उल हक, पूर्व विधयाक पवन कुमार गुप्ता, हर्षदेव सिंह, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह चौधरी व कई लोग उपस्थित थे। वहीं पूर्व विधायक ने बताया कि मृतक युवक एक गरीब परिवार से संबंधित था स•ाी साथियों ने मिलकर पचास हजार रूपये उनको मदद के रूप में दिया गया है। बाद में प्रदर्शनकारियों को जिला प्रशासन व पुलिस के आशवासन के बाद शांत करवाया गया तथा अंत में मृतक का संस्कार कर दिया गया। वहीं जिला विकास आयुक्त ने विशेष क मेटी का गठन किया है जोकि इस घटना की जांच करेगी और सच्चाई को जनता के सामने लाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News