Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर: गश्त के दौरान IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद, सेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की

IED Blast : जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में स्थित लालेली में हुए एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट में भारतीय सेना के दो वीर जवान शहीद हो गए। यह घटना उस समय हुई जब सेना के जवान सीमा पर गश्त लगा रहे थे। दोनों जवानों की शहादत पर सेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की।

एडीजीपीआई-भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर व्हाइट नाइट कॉर्प्स के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय सेना के सभी रैंकों के थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और नायक मुकेश के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया। भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।‘

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शीर्ष स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद नियंत्रण रेखा के पास सेना और भीतरी इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा गश्त और तेज कर दी गई है। गृह मंत्री ने निर्देश दिया था कि सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के प्रति शून्य घुसपैठ और शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करनी चाहिए।

 

Exit mobile version