जम्मू संभाग के जिला रामबन में दर्दनाक हादसा हो गया है। जिले की तहसील रामसू के एक घर में देर रात आग भड़क उठी। इस हादसे में तीन बहनों की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे। आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इसका पता चलाते ही घर में भगदड़ मच गई।
आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। किसी तहर घर में सो रहे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों बहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। कड़े प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामबन में तीन मंजिला घर में आग लगने से तीन बहनों की जान चली गई। घटनास्थल के दृश्यों से पता चला है कि आग की लपटों में घिरने के बाद घर जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।