लद्दाख में खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अब खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र होगा।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में अब खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के खेल विभाग के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। शुक्रवार को लद्दाख के जिला लेह के नवांग दोरजे स्टोबदान (एनडीएस) में चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के शुभारंभ के दौरान यह समझौता हुआ। लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. बीडी मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने विंटर गेम्स का शुभांरम्भ कराया।

शीतकालीन खेलों का प्रथम चरण पहली बार केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दो से छह फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। दूसरा चरण 21 से 25 फरवरी तक जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में आयोजित किया जाएगा। पहली बार प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले लद्दाख को केंद्र सरकार की तरफ से आदर्श उपहार मिला है। खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 की एनडीएस स्टेडियम में भव्य शुरुआत हुई। इसमें पंद्रह राज्य और दो सार्वजनिक संस्थान पांच दिनों में आइस हॉकी और आइस स्केटिंग स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।


लद्दाख के लिए इस विशेष दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024 के आयोजकों के लिए एक विशेष संदेश भेजा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि खेलो इंडिया भारत को एक दूसरे के करीब ला रहा है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख विश्व स्तर पर शीतकालीन खेल स्थलों के रूप में स्थापित करेंगे।उन्होंने कहा, ‘हमने अभी-अभी तमिलनाडु में बेहद सफल खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन देखा। दक्षिणी से उत्तरी छोर तक खेलो इंडिया की यात्रा और भावना निरंतर जारी है। पीएम मोदी ने कहा, खेलो इंडिया विंटर गेम्स इस भावना का प्रतीक है, जिसका लक्ष्य चैंपियनों को तैयार करना और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्रों को विश्व स्तर पर प्रमुख शीतकालीन खेल स्थलों के रूप में स्थापित करना है।

लद्दाख में खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इस चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में खिलाड़ियों को बड़ा बढ़ावा देगा। यह केंद्र तीन खेलों – एथलेटिक्स, तीरंदाजी और मुक्केबाजी की सेवा प्रदान करेगा। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के लद्दाख में प्रतिभाओं को तलाशने के फैसले को खूब सराहा गया।

- विज्ञापन -

Latest News