तीसरे दिन भी पुलिस और सेना ने Kesari Hill में चलाया सर्च अभियान, घायल आतंकवादी की तलाश जारी

राजौरी : जिला राजौरी की तहसील कोटरंका के केसरी हिल में आज तीसरे दिन भी सेना और पुलिस का सर्च अभियान जारी रहा। सुरक्षाबलों द्वारा घायल आतंकवादी की तलाश की जा रही है। आतंकियों की गतिविधि को देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चप्पे-चप्पे में सेना और सुरक्षाबलों ने सघन रूप.

राजौरी : जिला राजौरी की तहसील कोटरंका के केसरी हिल में आज तीसरे दिन भी सेना और पुलिस का सर्च अभियान जारी रहा। सुरक्षाबलों द्वारा घायल आतंकवादी की तलाश की जा रही है। आतंकियों की गतिविधि को देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चप्पे-चप्पे में सेना और सुरक्षाबलों ने सघन रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया है आतंकियों के छिपे होने की संभावना को देखते हुए राजौरी के कंडी इलाके में रविवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी है। शुक्र वार से ही भारतीय सेना के साथ अन्य सैन्य बलों ने राजौरी के कंडी इलाके को घेर रखा है। शुक्र वार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ शनिवार तक चली और आज भी इलाके में सेना आतंकियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि शुक्र वार को आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें पांच जवान बलिदान हो गए थे।

रविवार को भी राजौरी के कंडी इलाके में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। दरअसल राजौरी जिले के जंगल कंडी इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों की कोई गतिविधि कल की मुठभेड़ के बाद नहीं हुई है, लेकिन सेना ये सुनिश्चित करना चाहती है कि अब जंगल वाले इस क्षेत्र में कोई आतंकी न छिपा हो। वहीं एक और आतंकी के जख्मी होने की संभावना सेना की ओर से जताई गई थी। अब इसी आतंकी को पकड़ने के लिए राजौरी में सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने कहा कि कई घंटों तक चली मुठभेड़ में एक अन्य आतंकवादी घायल हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में शाम (शनिवार) को भारी बारिश हुई, लेकिन अभियान जारी है और इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अभियान क्षेत्र में तैनात हैं और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान में लगे हुए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News