श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में निकट भविष्य में 80,000 करोड़ रुपये तक का निवेश आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन एक औद्योगिक पारिस्थितिकी का गठन करना चाहता है ताकि स्थानीय युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में मदद मिले।
सिन्हा ने यहां एक निजी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘‘जिस तरह का उत्साह मैं देख रहा हूं और जिस तरह के प्रस्ताव हमें मिल रहे हैं, मुझे भरोसा है कि आने वाले दिनों में हमें 75,000 करोड़ रुपये से लेकर 80,000 करोड़ रुपये तक का निवेश मिलेगा। इससे करीब पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में केंद्रशासित प्रदेश को औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रतिदिन औसतन छह प्रस्ताव मिले हैं।