Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मां वैष्णो देवी भवन पर बनाए जा रहे अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से वर्तमान में जारी

कटड़ा: विश्व भर से मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के इंतजार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाले हैं, क्योंकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा विश्व प्रसिद्ध तीस्थल मां वैष्णो देवी भवन पर बनाए जा रहे अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से वर्तमान में जारी है। करीब 15 करोड़ की लागत से बन रहे अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर के ढांचे का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और उसके साथ ही आंतरिक निर्माण कार्य तेजी से जारी है। जिसके चलते स्काईवॉक फ्लाईओवर के अधिकांश भाग में वुडन फ्लोर करने के साथ ही मजबूत स्टेनलेस स्टील की दीवार बनाई गई है तो दूसरी ओर मजबूत शीशे लगाए गए हैं।

जिससे श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी के भवन के आलौकिक दर्शन निरंतर होते रहे तो दूसरी ओर प्राकृतिक दृश्य को भी श्रद्धालु निहार सकेंगे। करीब 300 मीटर लंबे इस अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर के प्रत्येक 100 मीटर पर आधुनिक प्रतिक्षा हॉल बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक ही समय 100 से 200 के करीब श्रद्धालु बैठ सकेंगे, जिनके लिए बैठने का इंतजाम होगा तो वहीं इस अत्याधुनिक फ्लाईओवर र स्काईवॉक के भीतर जगह-जगह एलईडी स्क्रीन से लगाए जाएंगे,जहां से निरंतर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी के आलौकिक दर्शन होते रहेंगे।

बड़ी खबरें पढ़ेंः राशिफल: आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है, जानिए अपना आज का राशिफल

इतना ही नहीं स्काईवॉक फ्लाईओवर के प्रवेश द्वार पर करीब 60 फीट लंबी कुत्रिम गुफा का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि इस स्काईवॉक फ्लाईओवर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की गुफा का एहसास हो। वहीं इस गुफा के भीतर दोनों और मां वैष्णो देवी के नौ रूपों की मूर्तियां सुसज्जित की जाएंगी। वहीं श्राइन बोर्ड प्रशासन का कहना है कि श्राइन बोर्ड कोशिश कर रहा है कि अगले माह यानी सितंबर माह अत्याधुनिक परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा। जिसको लेकर इंजीनियरों के साथ ही श्रमिक दिनरात कार्य में जुटे हुए हैं।

महत्वपूर्ण परियोजना पूरी होने के उपरांत मां वैष्णो देवी भवन पर भीड़-भाड़ या फिर आपाधापी वाली स्थिति से श्रद्धालुओं को दो-चार नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि इस अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर से श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के आलौकिक दर्शनों के लिए गुफाओं की ओर रवाना होंगे। वहीं इस स्काईवॉक फ्लाईओवर के प्रत्येक 100 मीटर पर आपातकालीन निकासी द्वार भी बनाए गए हैं और साथ ही अत्याधुनिक एचडी थ्रीडी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा को लेकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालु बेसब्री से इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। श्राइन बोर्ड आगामी शारदीय नवरात्रों में स्काईवॉक फ्लाईओवर श्रद्धालुओं को समर्पित कर देगा।

बड़ी खबरें पढ़ेंः राशिफल: आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है, जानिए अपना आज का राशिफल

Exit mobile version