आतंकियों से हमले में हिमाचल के दो जवान शहीद

शिमला: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पांच जवानों में से दो हिमाचल के भी जवान शामिल थे। इनमें से सिरमौर जिले के शिलाई गांव के जवान प्रमोद नेगी शहीद हुए हैं। शिलाई सहित पूरे गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

शिमला: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पांच जवानों में से दो हिमाचल के भी जवान शामिल थे। इनमें से सिरमौर जिले के शिलाई गांव के जवान प्रमोद नेगी शहीद हुए हैं। शिलाई सहित पूरे गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

वहीं कांगड़ा जिले के धीरा उपमंडल की पंचायत मरुं के नाइक अरविंद कुमार भी शहीद हुए हैं। अरविंद नाइन पैरा कमांडो में कुपवाड़ा में तैनात थे। अरविंद दो माह पहले ही छुट्टी काट कर डयूटी पर लौटे थे। शहीद होने की खबर सुनते ही मां और पत्नी बेसुध हो गईं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। अरविंद अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व दो बेटियों को छोड़ गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में हुए मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। एक घायल जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। ऑपरेशन के दौरान तीन जवान घायल हो गए थे। फिलहाल इलाके में सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

- विज्ञापन -

Latest News