विज्ञापन

पत्नी की हत्या मामले में पति को आजीवन कारावास

Pratapgarh Crime News : जिला सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद की अदालत ने दहेज हत्या के एक मुकदमे की सुनवाई करते हुए साक्ष्य के आधार पर दोषी सिद्ध पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और उस पर अर्थदंड लगाया है। जिला शासकीय अधिवक्ता योगेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि केसरी प्रसाद त्रिपाठी ने.

Pratapgarh Crime News : जिला सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद की अदालत ने दहेज हत्या के एक मुकदमे की सुनवाई करते हुए साक्ष्य के आधार पर दोषी सिद्ध पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और उस पर अर्थदंड लगाया है।
जिला शासकीय अधिवक्ता योगेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि केसरी प्रसाद त्रिपाठी ने संग्रामगढ़ पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसने अपनी बेटी कविता त्रिपाठी (21) का विवाह दिसंबर, 2010 में अशोक कुमार तिवारी से किया था।

दहेज के लिए करने लगे प्रताड़ित
तहरीर के मुताबिक, शादी के बाद अशोक कुमार और ससुराल के अन्य लोग उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और उनकी बेटी से चार लाख रुपए लाने को कहा गया। पैसे लाने से मना करने पर इन लोगों ने उसकी पिटाई की जिसकी जानकारी बेटी ने उन्हें दी थी।

पिटाई कर हत्या कर दी गई : केसरी प्रसाद त्रिपाठी
केसरी प्रसाद त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि 11, अगस्त 2013 को उसकी बेटी की पिटाई कर हत्या कर दी गई’ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया।

आजीवन कारावास के साथ 20,000 रुपये का अर्थदंड लगाया
अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद साक्ष्य के आधार पर अशोक कुमार तिवारी को हत्या का दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई और साथ ही उस पर 20,000 रुपये का अर्थदंड लगाया। अदालत ने अन्य आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

Latest News