Tripura drugs seized: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 5.50 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित याबा (मादक) गोलियां जब्त करने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर शुक्रवार रात एक होटल में छापा मारा और 1.10 लाख याबा टैबलेट जब्त किए। इस दवा को ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है। याबा गोलियों में ‘मेथैम्फेटामाइन’ और ‘कैफीन’ का मिश्रण होता है और इसे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आरोपी के पास से एक ट्रॉली बैग से 5.50 करोड़ रुपये मूल्य की 1.10 लाख याबा गोलियां बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि आरोपी त्रिपुरा के कमालपुर उपमंडल के निवासी हैं और उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। कुमार ने बताया कि इनमें से एक आरोपी पहले से ही मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित था।