विज्ञापन

वो वॉयस मैसेज, जो बना मां-बेटी का काल; आखिर किस बात पर भड़का नौकर? जानें दिल्ली डबल मर्डर की पूरी कहानी

दिल्ली डेस्क : राजधानी दिल्ली में हुए मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। दोहरे हत्याकांड की यह कहानी जिस किसी ने भी सुनी, वह सोचने पर मजबूर हो गया कि कैसे एक नौकर ऐसा खूनी खेल अंजाम दे सकता है? नौकर ने कई चौंकाने वाली बातें कबूल की.

- विज्ञापन -

दिल्ली डेस्क : राजधानी दिल्ली में हुए मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। दोहरे हत्याकांड की यह कहानी जिस किसी ने भी सुनी, वह सोचने पर मजबूर हो गया कि कैसे एक नौकर ऐसा खूनी खेल अंजाम दे सकता है? नौकर ने कई चौंकाने वाली बातें कबूल की हैं। खुलासा हुआ है कि कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने उसे एक वॉयस मैसेज भेजा था, जो मां और बेटे की हत्या का कारण बन गया।

कपड़ा कारोबारी कुलदीप सेवानी की 42 वर्षीय पत्नी रुचिका और 14 साल के बेटे की हत्या को आरोपी नौकर मुकेश ने बड़ी बेरहमी के साथ अंजाम दिया। कत्ल का तरीका जानने के बाद एक बार तो पुलिस भी दंग रह गई। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने रुचिका की गर्दन को 80 फीसदी से ज्यादा काट दिया था। गर्दन की हड्डी भी इसलिए बच गई थी कि वह कट नहीं सकी।

खबर अपडेट हो रही है।

Latest News