दिल्ली डेस्क : राजधानी दिल्ली में हुए मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। दोहरे हत्याकांड की यह कहानी जिस किसी ने भी सुनी, वह सोचने पर मजबूर हो गया कि कैसे एक नौकर ऐसा खूनी खेल अंजाम दे सकता है? नौकर ने कई चौंकाने वाली बातें कबूल की हैं। खुलासा हुआ है कि कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने उसे एक वॉयस मैसेज भेजा था, जो मां और बेटे की हत्या का कारण बन गया।
कपड़ा कारोबारी कुलदीप सेवानी की 42 वर्षीय पत्नी रुचिका और 14 साल के बेटे की हत्या को आरोपी नौकर मुकेश ने बड़ी बेरहमी के साथ अंजाम दिया। कत्ल का तरीका जानने के बाद एक बार तो पुलिस भी दंग रह गई। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने रुचिका की गर्दन को 80 फीसदी से ज्यादा काट दिया था। गर्दन की हड्डी भी इसलिए बच गई थी कि वह कट नहीं सकी।
JUSTIN: In Delhi, the woman named Ruchi and her innocent son, who were killed by the servant, were on leave, and he had also taken 500 rupees. The servant committed the act because he was upset about being scolded by his employer
Be cautious of servants…?
((There is also a… pic.twitter.com/u85t5jaqBz
— Indian Observer (@ag_Journalist) July 3, 2025
खबर अपडेट हो रही है।