Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुलाबी गालों की चाहत पूरी करती है गाजर, जानें कैसे

गाजर खाने के फायदों के बारे में तो आपने बहुत कुछ पढ़ा और सुना होगा। लेकिन क्या गाजर के फेस मास्क और फेस पैक के बारे में सुना है…आज हम यहां गाजर के फेस मास्क और फेस पैक के बारे में बात करने जा रहे हैं। क्योंकि यह हमारी सेहत के लिए बहुत अधिक लाभदायक होती है साथ ही हमारी स्किन की सेहत के लिए भी उतनी ही उपयोगी होती है। ग्लोइंग स्किन के लिए गाजरधूप, धूल, पलूशन, स्ट्रेस या किसी भी दूसरी वजह से अगर आपकी स्किन का ग्लो गायब हो गया तो आप गाजर का फेस पैक लगा सकती हैं। त्वचा में होने वाले रुखेपन से भी गाजर का फेस पैक बहुत राहत दिलाता है।

कैसे बनाएं फेस पैक?
गाजर का फेसपैक बनाने के लिए आप गाजर को धो लें और आधी गाजर को कद्दूकस कर लें। अगर नेक पर और ओपन फ्रंट और ओपन बैक पर भी पैक लगाना चाहती हैं तो पूरी गाजर को कस लें।

अब कसी हुई गाजर में एक चम्मच चावल का आटा, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाबजल और आधा चम्मच मलाई मिलाकर पैक तैयार कर लें।

तैयार पैक को अच्छी तरह अपने फेस और नेक की स्किन पर अप्लाई कर लें। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। इस दौरान आप अन्य काम कर सकती हैं।

20 मिनट बाद आप इस पैक को हल्के गुनगुने पानी से स्किन धोते हुए साफ कर दें। इसके बाद कॉटन के कपड़े से त्वचा को अच्छी तरह साफ करें।

अब कॉटन बोल को गुलाबजल में भिगोकर पूरी स्किन को फिर से क्लीन करें। जब गुलाबजल सूख जाए तो त्वचा पर अपनी रोजमर्रा वाली क्र ीम लगा लें।

सर्दी के मौसम में आप सप्ताह में 4 बार इस पैक को अप्लाई करें। दो सप्ताह के बाद अपने चेहरे की गुलाबी रंगत देखकर आप खुद हैरान रह जाएंगी।

किन-किन परेशानियों में फायदेमंद है? गाजर का फेस पैक आॅइली स्किन का अतिरिक्त आॅइल सोखने का काम करता है। बस इसमें आप मलाई ना मिलाएं और इसे शहद और गुलाबजल के साथ ही तैयार करें। यह ड्राई स्किन को नमी देकर उसे सॉफ्ट बनाए रखने का काम करता है। स्किन की डलनेस को दूर कर नई रंगत देता है।

दूर होंगे डार्कसर्कल: गाजर का फेस पैक आंखों के पास की नाजुक त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता है। आप इसे आंखों के आस-पास भी अप्लाई कर सकते हैं। इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर होगी। झाइयां और पिग्मेंटेशन दूर करने में भी गाजर का पैक मददगार है।

Exit mobile version