Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

काजू देगा आपको चांद सा निखार और बाल भी बनाएगा खूबसूरत

काजू एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसका सेवन हर कोई बहुत शौंक से करता है। इसका सेवन हमारे शरीर को रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में मदद करता है और साथ ही खून का संचार भी बढ़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं के काजू हमारे सुन्दरता और बाल भी मजबूत करने में हमारी मदद करता है।

1. यदि आपकी स्किन ऑयली है तो रात को काजू दूध में दाल कर रख दे। सुबह होने पर उसे महीन पीसकर मुल्तानी मिटटी में मिला लें इसमें निम्बू या दही की थोड़ी मात्रा मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

2. यदि आपकी स्किन खुश्क है तो इसी बारीक़ पिस्से हुए काजू में मुल्तानी मिटटी और शहद मिलकर चेहरे पर लगाने से फायदा होगा।

3. काजू को भिगो के इसे पिस कर इसका लेप तयार कर इसे आपने चेहरे पर लगाए , इससे आपके चेहरे पर निखर बरकरार रहेगी | इसके रोज इस्तेमाल से त्वचा में रौनक आयेगी| त्वचा के लिए भी काजू को दूध में मिलाकर रगड़ने से त्वचा सुंदर और मुलायम बनती है। इससे रंगत भी निखरती है।

4. काजू में कॉपर होता है जो बालो में मजबूत बनता है |

5. काजू का रोज़ सेवन करने से खाने से बाल भी लंबे और चमकदार बनते है और बालों के झडने की समस्या भी दूर हो जाती है।

 

Exit mobile version