आज यानी के 14 फरवरी को Valentine’s Day मनाया जा रहा है। ये दिन दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन हम अपने किसी करीबी या अपने पार्टनर को अपने प्यार का इजहार करते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें अलग अलग तरह से खुश करने की कोशिश करते है। हर कोई इस दिन को अपने तरीकों से सेलिब्रेट करता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी पार्टनर को आज के दिन सरप्राइज कर वैलेंटाइन डे सेलेब्रेट करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ स्पेशल आइडियाज देंगे। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे गिफ्ट्स जो आप भी अपनी पार्टनर को दे सकते हैं। इससे आपका आज का दिन यानि के वैलेंटाइन डे बेहद खास बन जाएगा।
फोन करें गिफ्ट: वैलेंटाइन डे पर आप अपनी सपनों की रानी को फोन गिप्ट कर सकते हैं। लड़कियों को अच्छे कैमरे वाला फोन काफी पसंद होता है। ऐसे में यदि आपका बजट ठीक है, तो आप अपनी दिलरुबा को सरप्राइज के तौर पर शानदार सा फोन गिफ्ट कर सकते हैं।
रिंग करें गिफ्ट: आमतौर पर लड़कियों को रिंग काफी पसंद होता है, इसे सच्चे प्यार की निशानी माना जाता है। आप अपनी दिलरुबा से कितनी मोहब्बत करते हैं, इन भावनाओं को शब्दों में जाहिर करने का ये सबसे शानदार तरीका ह। रिंग अपने दिल की बात को बयां करने का सबसे शानदार तरीका होता है।अपने दिल की बात को पार्टनर तक पहुंचाने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है। आपको बाजार में रिंग आसानी से मिल जाएगी। यदि आप रिंग देने की प्लानिंग में हैं, तो व्हाइट गोल्ड की रिंग आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी।
रोज लैंप करें गिफ्ट: अपनी प्यार भरी लव लाइफ में रोशनी बनाए रखने के लिए इस दिन आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा रोज लैंप गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें एक बंद कांच के जार में प्यारा सा गुलाब होगा, जो आपके प्यार में हमेशा खुशबू घोलेगा। वहीं इसमें लगी लाइट आपके रिश्ते में मिठास बढ़ाएगी।
पेन्डेट करें गिफ्ट: वैलेंटाइन डे पर आप अपनी दिलरुबा को गले में पहनने वाला पेन्डेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। लड़कियों को ये चीजें काफी पसंद होती हैं। आप चाहें तो गोल्ड या डायमंड से बना पेन्टेड गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं यदि आपका बजट कम है तो आप आर्टिफिशियल पेन्डेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।