Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट 17 सितंबर को लगाएगा मुफ्त मेगा स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंद मरीजों को बांटे जाएंगे कृत्रिम अंग

सेवा की भावना तथा निस्वार्थ सेवा की धारणा से प्रेरित हो कर चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट 15 दिनों के ‘सेवा पखवाडा’ का आयोजन कर रहा है। जिस के दौरान बुजुगों, मदहलाओं और बच्चों सहित समाज के सभी वगों के लिए कई गतिविधियों के माध्यम से सेवा प्रदान की जायेगी। इस ‘सेवा पखवाडा’ की शरुुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर ग्रेन मार्किट, सेक्टर 39, चंडीगढ़ में एक मुफ्त मेगा म्टी-स्पेशिति स्वास्थ्य शिविर के साथ होगी। सेवा पखवाडे केदौरान 15 दिनों तक विभिन प्रकार की गतिविधिया आयोजित की जाएगी। जिसकी शुरूआत न:शु्क मेगा म्टी-स्पेशिति हेल्थ कैंप से होगी। यह कैंप 17 सतबंर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जहााँ जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।

शिविर का उदेश्य जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कृत्रिम हाथ और पैर वितरित करना है। इस नेक पहल से लाभ उठाने के लिए सभी आमंत्रत्रत है। सीडब्ल्यूटी और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित पिछले शिविर के दौरान 2,000 से अधिक व्यक्ति पहले ही मुफ्त कृत्रत्रम अंगों का लाभ उठा चुके हैं तथा इस वर्ष सीडब्ल्यूटी का लक्ष्य एक दिन में अधिकतम कृत्रत्रम अगं लगा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा कर इतिहास रचना है। सीडब्ल्यूटी के संस्थापक सतनाम सिंह संधू ने मेगा हेल्थ कैंप का पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया है। जो पंजीकरण के लिए सभी भारतवालसयो के लिए 16 सितम्बर तक खुला है। सतनाम सिंह संधू कहा के हम सिटी ब्यूटीफुल के लोगों की सेवा करने के लिए हैं और यह सेवा पखवाडा उस दिशा में एक पहल है। उन्होंने कहा के इस एक दिवसीय मेगा मल्टी -स्पेशियल्टी स्वस्थ्य शिविर का लक्ष्य चंडीगढ़ के साथ-साथ समस्त भारत की आम जनता को मुफ्त और गुणवत्तापणू है स्वास्थ्य सेवाएाँ करना है। यह नेक पहल सिटी ब्यूटीफुल के लोगों के लिए एक स्थायी और प्रगनतशील भविष्य बनाने की हमारी प्रनतबद्धता की भी पुजष्ट करती है।

सतनाम सिंह संधू ने कहा, “17 लसतंबर को मुफ्त मेगा स्वास्थ्य शिविर के बाद , शहर में अगले 14 दिनों में स्वच्छता अभ्यं और फिट इंडिया गतिविधियों से कई अन्य गतिविधिया आयोजित की जाएंगी। 17 सितंबर से शुरू होने वाला सेवा पखवाडा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर संपन्न होगा।” सतनाम सिंह संधू ने कहा, “यह मेगा मल्टी -स्पेशिएलिटी हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृजष्टकोण के अनुरूप है, जन्होंने वैजश्वक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए दुनिया को एक पृथ्वी और एक स्वास्थ्य का मत्रं दिया है। प्रधानमत्रं श्री मोदी दूरदर्शी नेता है। नेता हैं जो भारत में कई अग्रणी पहलों के जनक हैं। उनका उदेश्य स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सलुभ और किफायती बनाना है। मेगा स्वास्थ्य शिवर सभी के लिए सुलभ और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की भारत सरकार की क्रन्तिकारी प्रयासों में हमारा योगदान है।

स्वास्थ्य शिवर के बारे में विवरण देते हुए , सतनाम सिंह संधू ने कहा, “मेगा स्वास्थ्य शिवर के दौरान विभिन प्रकार के शिवर आयोजित किये जाएंगे , जिसमें त्वचा, ईएनटी, आयुर्वेद , होम्योपैथी, आदि शामिल है। इस के अतिरिक्त कैंसर स्क्रीनिंग शिवर भी लगाया जायेगा ताकि नागररकों को कैंसर की बीमारी से जुडे संकेतों के बारे में अवगत करवाया जा सके। शिवर में विक्लांत लोगों को सामान्य जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए कृत्रिम अंग लगाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इनके अलावा, बाल स्वास्थ्य शिवर देखभाल, दंतचिकित्सा जांच शिवर , मानसिक स्वास्थ्य परामशथ, नेत्र जांच शिविर , स्वास्थ्य जांच लशववर, आथोपेडडक शिविर और स्त्री रोग शिविर भी आयोजजत ककए जाएंगे।

चंडीगढ़ सेंट्रल और रोटरी क्लब न्यू कल्याण महाराष्ट्र के सहयोग से वितरित किये जाते हैं जब के कृत्रिम हाथ रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और रोटरी क्लब पूना डाउनटाउन के सहयोग से वितरित किये जाएंगे। सतनाम सिंह शहर वासियों से मेगा कैंप में प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा के “पंजीकरण विंडो 16 सितमंबर तक खुली है तथा पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा । उन्होंने बताया के शिविर में में सीडब्ल्यूटी के स्वयंसेवकों के साथ सैकडों डॉक्टर और चिकित्सक मौजूद रहेंगे।” रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष सुनील कंसल ने कहा, “मेगा स्वास्थ्य शिवर के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं जहां जरूरतमंद मरीजों को कृत्रिम अगं लगाए जाएंगे। शहरवासी कैंप के लिए वेबसाइट’ www.chandigarhwelfaretrust.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट 17 सितंबर को लगाएगा मुफ्त मेगा स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंद मरीजों को बांटे जाएंगे कृत्रिम अंग

Chandigarh Welfare Trust will organize free mega health camp on September 17, artificial organs will be distributed to needy patients

Chandigarh , Chandigarh Welfare Trust, organize free mega health camp, September 17, health

सेवा की भावना तथा निस्वार्थ सेवा की धारणा से प्रेरित हो कर चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट 15 दिनों के ‘सेवा पखवाडा’ का आयोजन कर रहा है। जिस के दौरान बुजुगों, मदहलाओं और बच्चों सहित समाज के सभी वगों के लिए कई गतिविधियों के माध्यम से सेवा प्रदान की जायेगी। इस ‘सेवा पखवाडा’ की शरुुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर ग्रेन मार्किट, सेक्टर 39, चंडीगढ़ में एक मुफ्त मेगा म्टी-स्पेशिति स्वास्थ्य शिविर के साथ होगी। सेवा पखवाडे केदौरान 15 दिनों तक विभिन प्रकार की गतिविधिया आयोजित की जाएगी। जिसकी शुरूआत न:शु्क मेगा म्टी-स्पेशिति हेल्थ कैंप से होगी। यह कैंप 17 सतबंर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जहााँ जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे।

शिविर का उदेश्य जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कृत्रिम हाथ और पैर वितरित करना है। इस नेक पहल से लाभ उठाने के लिए सभी आमंत्रत्रत है। सीडब्ल्यूटी और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित पिछले शिविर के दौरान 2,000 से अधिक व्यक्ति पहले ही मुफ्त कृत्रत्रम अंगों का लाभ उठा चुके हैं तथा इस वर्ष सीडब्ल्यूटी का लक्ष्य एक दिन में अधिकतम कृत्रत्रम अगं लगा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा कर इतिहास रचना है। सीडब्ल्यूटी के संस्थापक सतनाम सिंह संधू ने मेगा हेल्थ कैंप का पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया है। जो पंजीकरण के लिए सभी भारतवालसयो के लिए 16 सितम्बर तक खुला है। सतनाम सिंह संधू कहा के हम सिटी ब्यूटीफुल के लोगों की सेवा करने के लिए हैं और यह सेवा पखवाडा उस दिशा में एक पहल है। उन्होंने कहा के इस एक दिवसीय मेगा मल्टी -स्पेशियल्टी स्वस्थ्य शिविर का लक्ष्य चंडीगढ़ के साथ-साथ समस्त भारत की आम जनता को मुफ्त और गुणवत्तापणू है स्वास्थ्य सेवाएाँ करना है। यह नेक पहल सिटी ब्यूटीफुल के लोगों के लिए एक स्थायी और प्रगनतशील भविष्य बनाने की हमारी प्रनतबद्धता की भी पुजष्ट करती है।

सतनाम सिंह संधू ने कहा, “17 लसतंबर को मुफ्त मेगा स्वास्थ्य शिविर के बाद , शहर में अगले 14 दिनों में स्वच्छता अभ्यं और फिट इंडिया गतिविधियों से कई अन्य गतिविधिया आयोजित की जाएंगी। 17 सितंबर से शुरू होने वाला सेवा पखवाडा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर संपन्न होगा।” सतनाम सिंह संधू ने कहा, “यह मेगा मल्टी -स्पेशिएलिटी हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृजष्टकोण के अनुरूप है, जन्होंने वैजश्वक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए दुनिया को एक पृथ्वी और एक स्वास्थ्य का मत्रं दिया है। प्रधानमत्रं श्री मोदी दूरदर्शी नेता है। नेता हैं जो भारत में कई अग्रणी पहलों के जनक हैं। उनका उदेश्य स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सलुभ और किफायती बनाना है। मेगा स्वास्थ्य शिवर सभी के लिए सुलभ और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की भारत सरकार की क्रन्तिकारी प्रयासों में हमारा योगदान है।

स्वास्थ्य शिवर के बारे में विवरण देते हुए , सतनाम सिंह संधू ने कहा, “मेगा स्वास्थ्य शिवर के दौरान विभिन प्रकार के शिवर आयोजित किये जाएंगे , जिसमें त्वचा, ईएनटी, आयुर्वेद , होम्योपैथी, आदि शामिल है। इस के अतिरिक्त कैंसर स्क्रीनिंग शिवर भी लगाया जायेगा ताकि नागररकों को कैंसर की बीमारी से जुडे संकेतों के बारे में अवगत करवाया जा सके। शिवर में विक्लांत लोगों को सामान्य जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए कृत्रिम अंग लगाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इनके अलावा, बाल स्वास्थ्य शिवर देखभाल, दंतचिकित्सा जांच शिवर , मानसिक स्वास्थ्य परामशथ, नेत्र जांच शिविर , स्वास्थ्य जांच लशववर, आथोपेडडक शिविर और स्त्री रोग शिविर भी आयोजजत ककए जाएंगे।

चंडीगढ़ सेंट्रल और रोटरी क्लब न्यू कल्याण महाराष्ट्र के सहयोग से वितरित किये जाते हैं जब के कृत्रिम हाथ रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और रोटरी क्लब पूना डाउनटाउन के सहयोग से वितरित किये जाएंगे। सतनाम सिंह शहर वासियों से मेगा कैंप में प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा के “पंजीकरण विंडो 16 सितमंबर तक खुली है तथा पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा । उन्होंने बताया के शिविर में में सीडब्ल्यूटी के स्वयंसेवकों के साथ सैकडों डॉक्टर और चिकित्सक मौजूद रहेंगे।” रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष सुनील कंसल ने कहा, “मेगा स्वास्थ्य शिवर के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं जहां जरूरतमंद मरीजों को कृत्रिम अगं लगाए जाएंगे। शहरवासी कैंप के लिए वेबसाइट’ www.chandigarhwelfaretrust.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Exit mobile version