विज्ञापन

Cranberry Mocktail ड्रिंक न्यू ईयर पार्टी के लिए है बेस्ट ऑप्शन, मिनटों में यूं करें तैयार

क्रेनबेरी मॉकटेल सामग्री जरूरत अनुसार नमक और चीनी (गिलास के ऊपर लगाने के लिए) 1 नींबू का रस 1 चम्मच चीनी 50 ग्राम क्रेनबेरी 1 गिलास क्रेनबेरी का जूस 8 बर्फ के टुकड़े क्रेनबेरी मॉकटेल बनाने का तरीका – सबसे पहले एक प्लेट में नमक और चीनी डालकर मिक्स करें। – अब गिलास के कोने.

क्रेनबेरी मॉकटेल सामग्री
जरूरत अनुसार नमक और चीनी (गिलास के ऊपर लगाने के लिए)
1 नींबू का रस
1 चम्मच चीनी
50 ग्राम क्रेनबेरी
1 गिलास क्रेनबेरी का जूस
8 बर्फ के टुकड़े

cranberry mocktail,cranberry mocktail recipe,cranberry mocktail recipe in hindi,new year party drink recipe in hindi

क्रेनबेरी मॉकटेल बनाने का तरीका
– सबसे पहले एक प्लेट में नमक और चीनी डालकर मिक्स करें।
– अब गिलास के कोने पर नींबू का रस लगाएं और गिलास को उल्टा करके चीनी नमक के मिश्रण पर रख दें।
– अब एक बाउल में पानी लेकर सभी क्रेनबेरी को इसमें डाल दें।
– अब एक मिक्सर जार में साबुतक्रेनबेरी, क्रेनबेरी जूस, बर्फ के टुकड़े, चीनी, नींबू का रस डालकर हल्का ब्लेंड कर लें।
– अब कुछ साबुत क्रेनबेरी को चीनी और नमक के मिश्रण में रोल कर लें।
– अब गिलास में तैयार किए हुए मिश्रण को डालें और ऊपर से साबुत क्रेनबेरी से गार्निश करके सबको सर्व करें।

Latest News